सही सॉफ्टवेर और ऑपरेटिंग सिस्टम का सम्मलेन ही अच्छा कंप्यूटर यूजर इंटरफ़ेस देता है | कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालो के लिए जरुरी है की वे सही और बेहतर सॉफ्टवेर का चयन करे | इस पोस्ट में आप कंप्यूटर से जुड़े कुछ ऐसे मुफ्त प्रोग्राम के बारे में जान सकते है जो आपके विंडो के अनुभव को और बेहतरीन बना देंगे |

# 1 VLC Media Player :


VLC कंप्यूटर के लिए सबसे जानामाना और सबसे भरोसेमंद Media Player है | लगभग सभी कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेर जरुर पाया जाता है | ये सॉफ्टवेर काफी लंबे समय से सभी कंप्यूटर यूजर्स का पसंदीदा सॉफ्टवेर रहा है क्योकि इसके फीचर और Audio, Video क्वालिटी अन्य सभी तरह के Media सॉफ्टवेर से हमेशा अच्छी रही है |


# 2 Windows Defender / Microsoft Security Essentials : 


फ्री एंटीवायरस के तौर पर Microsoft का विंडोज डिफेंडर काफी पॉपुलर रहा है, ये आपके कंप्यूटर को वाइरस से हमेशा सुरक्षित बनाए रखता है, आपको बस इसे रेगुलर अपडेट करना होता है | Windows Defender को
Microsoft Security Essentials नाम से भी जाना जाता है | 
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 8 और उसके बाद के सभी वर्ज़नो में जैसे विंडो 8.1 या Windows 10 में पहले से ही Windows Defender को इनस्टॉल कर दिया है, उसे बस अपडेट करके आप इस्तेमाल कर सकते है |
Windows 7 या उससे पुराने वर्जन में यूजर को Microsoft Security Essentials डाउनलोड करके इनस्टॉल करना पड़ता है | 

# 3 MBAM ( Malware BytesAnti Malware ):


ये एंटीवायरस के साथ काम करने वाला फ्री Anti Malware सॉफ्टवेर प्रोग्राम है | इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है की कुछ ऐसे वायरस होते है जिनको एंटीवायरस नहीं पकड़ पाता, ये Anti Malware प्रोग्राम उन्हें आसानी से पकड़ लेता है | इसके फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन है जिनको आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है |

# 4 Google Chrome And Mozilla Firefox :


इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ये सबसे अच्छा ब्राउज़र है | वैसे तो विंडोज में पहले से इन्टरनेट एक्सल्प्लोरेर इनस्टॉल होता है, लेकिन वो आजकल की वेबसाइट को पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर पाता | 
Google Chrome के अलावा Mozilla Firefox भी काफी फेमस वेब ब्राउज़र है | Mozilla Firefox की खासियत है उसकी पर्सनल Customization Setting, जो इसे काफी यूजर फ्रेंडली बनाती है | Google Chrome की गूगल अकाउंट सिंक्रोनाइजेशन इसे काफी यूनिक बनाती है | 

# 5 Google Drive For PC :


अपने डाटा का बैकअप लेने के लिए गूगल ड्राइव से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता, बैकअप के साथ ये डाटा शेयर की भी सुविधा देता है | इसमें अकाउंट बनाने पर आपको सीधे 15 GB फ्री स्टोरेज मिलती है जिसका इस्तेमाल आप अपनी डाटा फाइल्स का बैकअप बनाने में कर सकते है और साथ ही पूरी दुनिया के साथ शेयर भी कर सकते है | 
जिस भी फाइल या फोल्डर का आप बैकअप लेना चाहते है उसे गूगल ड्राइव के फोल्डर में कॉपी कर दे | इसकी एक और खासियत ये है की आप चाहें तो फाइल को पूरी तरह प्राइवेट रख सकते हैं, आप चाहें तो उसे सिर्फ किसी एक व्यक्ति अथवा समूह के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके लेटेस्ट फीचर में नया विकल्प ये भी है की फाइल केवल वही देख पायें जिनके पास लिंक हो | इसके अलावा आप अपनी फाइल को पब्लिक एक्सेस लेवल पर भी अपलोड कर सकते है, यानी कोई भी इसे देख और डाउनलोड कर सकता है | 


# 6 Caesium Image Compressor:


इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल इमेज के साइज को कम करने के लिए किया जाता है | इससे इमेज की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता और उसका साइज़ 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है | ये सॉफ्टवेर कम्प्रेशन के लिए ” Lossless Compression ” मेथड का इस्तेमाल करता है, जिसमे इमेज की साइज़ भी कम हो जाती है और उसकी क्वालिटी पर भी कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है | 


# 7 File Optimizer :


Caesium और File Optimizer में एक ही प्रमुख अंतर है, Caesium जहाँ सिर्फ इमेज के साइज को घटाता है वही फाइल कम्प्रैसर Images, PDF, Zip, MP3, EXE, HTML, CSS के अलावा और भी बहुत तरह की फाइल सपोर्ट करता है |


# 8  7 Zip :


ये डाटा फाइल्स को Compress व Extract करने का फ्री प्रोग्राम है | इसकी सहायता से 7z, XZ, BZIP2, GZIP, TAR, ZIP,AR, ARJ, CAB, CHM, CPIO, CramFS, DMG, EXT, FAT, GPT, HFS, IHEX, ISO, LZH, LZMA, MBR, MSI, NSIS, NTFS, QCOW2, RAR, RPM, SquashFS, UDF, UEFI, VDI, VHD, VMDK, WIM, XAR and Z. and WIM इतनी तरह की फाइलों को Compress व Extract कर सकते हैं | 
अगर किसी फाइल को Extract करने में दिक्कत आ रही हो तो बस 7 Zip को डाउनलोड करके इंस्टाल कीजिए और उसके बाद फाइल पर Right Click करके Extract पर क्लिक दीजिये |


# 9 Notepad ++  :


वैसे तो विंडोज में पहले से Notepad के रूप Text Editor होता है, मगर उसके फीचर काफी सिंपल होते है | जबकि Notepad ++ में काफी एडवांस फीचर होते है जो नार्मल यूजर से लेकर Programmers और कोडिंग करने वालों अभी के लिए परफेक्ट है | Text Editing से रिलेटेड कोई भी काम इसमें बहोत ही आसानी से किया जा सकता है | 

# 10 CCleaner :


इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कंप्यूटर से Temporary Files, Internet History  आदि डिलीट करने व आपकी Privacy को Erase करने के लिए किया जाता है | लगभग सभी कंप्यूटर यूजर इसका इस्तेमाल करते है |